Western Ghats





 कौन उढ़ाता है धरती को

हरी भरी यह चादर

कौन ढके सलीके से 

उसके उघड़े बदन को


कोई शहज़ादी सो रही

अपने सपनों में खोकर

बादलों दस्तक ना दो

उसके ख़्वाबों में आकर


सिकुड़ी हुई सी चादर 

कहती हमसे शर्मा कर

रात गुज़री है शायद

करवटें बदल बदल कर


बहती हवा सरर सरर सर 

अलग ही रंग जमाए

झाड़ियां पेड़ पौधे सारे

मस्ती में झूमें गाएं


बागानों में तैरते आवारा

कोहरे के बादल

मां ने उढ़ाया प्यार से

आंचल मेरे सिर पर


कमरे में घुटन इतनी है

चलो ना बाहर निकलें

सीली सीली सड़कों पर

खुली हवा में जी लें 


गीली नरम घास है

जैसे गुदगुदा गलीचा

चलो न उस पर कूदें

घूमें नंगे कदम हम


कौन उढ़ाता है धरती को

हरी भरी यह चादर...

              @ पुनीत पाठक 

   ***



Comments

  1. Wah, a beautiful poem on one of my favourite scenes and situation

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जाने किस सोच में खोया सा हूं मैं...