Posts

Showing posts from September, 2020

Western Ghats

Image
 कौन उढ़ाता है धरती को हरी भरी यह चादर कौन ढके सलीके से  उसके उघड़े बदन को कोई शहज़ादी सो रही अपने सपनों में खोकर बादलों दस्तक ना दो उसके ख़्वाबों में आकर सिकुड़ी हुई सी चादर  कहती हमसे शर्मा कर रात गुज़री है शायद करवटें बदल बदल कर बहती हवा सरर सरर सर  अलग ही रंग जमाए झाड़ियां पेड़ पौधे सारे मस्ती में झूमें गाएं बागानों में तैरते आवारा कोहरे के बादल मां ने उढ़ाया प्यार से आंचल मेरे सिर पर कमरे में घुटन इतनी है चलो ना बाहर निकलें सीली सीली सड़कों पर खुली हवा में जी लें  गीली नरम घास है जैसे गुदगुदा गलीचा चलो न उस पर कूदें घूमें नंगे कदम हम कौन उढ़ाता है धरती को हरी भरी यह चादर...               @ पुनीत पाठक     ***